Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

दिलदारनगर और गहमर रेलवे स्टेशन पर छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का ठहराव होगा

छठ में आने वाली यात्रियों की भीड को देखते हुए रेल विभाग ने दिलदारनगर और गहमर स्टेशन पर 03227/03228 आनंद विहार-आरा छठ पूजा स्पेशल ट्रेन को ठहराव अप और डाउन दोनों दिशाओं में किया है।

pooja-special-train-stops-at-dildarnagar-and-gahmar-stations

आरा स्टेशन से यह ट्रेन नवंबर महीने में 13th, 15th, 18th, 22nd, 25th, 29th नवम्बर और 2nd दिसम्बर को चलेगी। डाउन में आनंद विहार से नवम्बर में 14th 16th, 19th, 23th, 26th, 30th और दिसम्बर में 3rd को चलेगी। दिलदारनगर में यह ट्रेन उप में शाम 5.15 बजे और गहमर में शाम 4.57 बजे आएगी।

वहीं डाउन में दिलदारनगर स्टेशन पर मध्य रात 12.15 बजे और गहमर में 12.48 बजे पहुंचेगी। जानिए कि छठ मनाने के लिए सबसे अधिक यात्री की भीड कोलकाता, मुंबई, सूरत, मद्रास, दिल्ली आदि के ट्रेनों में देखी जा रही है। इसका असर है कि जनरल बोगीयों में लोगों को पैर रखने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है। स्लीपर बोगीयों की स्थिति भी जनरल की तरह हो गई है। इस बीच, रेल सुरक्षा बल और जीआरपी ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया है और लोगों को जागरूक किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad