67वीं राइफल पिस्टल माध्यमिक विद्यालय स्टेट लेवल प्रतियोगिता दो होनहार खिलाड़ियों ने एक से तीन नवंबर को दयावती सरस्वती इंटर कॉलेज पिलोना मवाना मेरठ में आयोजित की गई। इसमें केडी शूटिंग एकेडमी एकौनी सिंघीताली मुगलसराय के होनहार दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया।
उसी दौरान, प्रयागराज में आयोजित हुई इंटर स्कूल ताइक्वांडो अंडर 21 चैंपियनशिप में चंदौली के उत्कर्ष तिवारी ने गोल्ड मेडल जीता। कॉलेज की खिलाड़ी अनुष्का सिंह ने 19 वर्षीय ओपन साइड राइफल बालिका वर्ग में और सुजीत यादव ने 17 वर्षीय ओपन साइड राइफल बालक वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।
केडी शूटिंग एकेडमी के मालिक/कोच एकलाख अहमद ने बताया कि 67वीं राष्ट्रीय राइफल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता भोपाल, मध्य प्रदेश में दिसम्बर के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इसमें अनुष्का और सुजीत भी मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।