दीपावली पर्व के मौके पर, जंगीपुर पुलिस ने अवैध पटाखों के व्यापार पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए नगर में छापेमारी की। इस क्रिया के दौरान, एक घर से लाखों रूपए के मूल्य का अवैध पटाखा बरामद किया गया, और एक युवक को गिरफ्तार कर विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।
जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने बताया कि एक मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, नगर में कई दिनों से पटाखों की अवैध बिक्री का जखीरा एक घर के गोदाम में स्थित है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नगर के वॉर्ड नंबर तीन, निहाल नगर स्थित रामजीत गुप्ता के मकान में छापा मारा।
तो मौके से बड़ी मात्रा में अनार, राकेट, कैनान बुलेट बम, 12 आवाज बम, मगर छाप चखरी, बिजली बम, आकाशी पटाखा, मेगा राइटर पटाखा, हाइड्रो ग्रीन पटाखा (आलू बम) सहित कुल 346 किग्रा अवैध पटाखा पकड़ा गया। साथ ही मौके से वॉर्ड नंबर दस, शास्त्री नगर निवासी अमित कुमार गुप्ता उर्फ लक्की पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद पटाखे की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा है।