Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

हाईटेंशन तार, प्राथमिक विद्यालय के छत के ऊपर से गुजर रहा

शासन ने आदेश दिया है कि किसी भी विद्यालय के छत से ऊपर से बिजली का तार नहीं जाएगा। हालांकि, इसके बावजूद परिषदीय प्राथमिक विद्यालय मझली पट्टी में बीचो बीच होते हुए विद्यालय की छत के ऊपर से गुजर रहा है।

high-tension-wire-passing-over-the-roof-of-primary-school

पावर हाउस से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर, भदौरा देवल मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय मझली पट्टी के बीचो बीच से होते हुए हाईटेंशन तार गुजरता है, जिसके नीचे बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। कई बार तेज हवा में तार टूट कर गिर चुका है। संयोगवश, कोई अनहोनी घटना नहीं हुई है।

यदि तार को हटाया नहीं जाता, तो भविष्य में किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। हालांकि, खंड शिक्षा अधिकारी को इस पर ध्यान नहीं है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक सत्येंद्र पांडेय ने बताया कि कई बार पत्र बीआरसी भदौरा को दिया गया है, लेकिन अभी तक तार हटाया नहीं गया है। इस संबंध में एसडीएम संजय यादव ने बताया कि प्रधानाध्यापक को समाधान दिवस पर बुलाया गया है। वहां मौजूद बिजली विभाग के अधिकारियों से कहकर वहां से तार हटाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.