Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर में पुलिस ने 625 किग्रा अवैध पटाखा पकड़ा, एक को गिरफ्तार किया

दीपावली पर्व के दृष्टिकोण से, जहां एक ओर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाया है, वहीं दूसरी ओर पुलिस महकमा आतिशबाजी के अवैध भंडारण के मामले में सतर्क है। पिछले कुछ दिनों में हुई कार्रवाई में, जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगभग 1 टन के वजन के अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं।

ghazipur-police-caught-625-kg-illegal-firecracker

इस सम्बंध में, गाज़ीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लगभग 625 किलोग्राम वजन के अवैध पटाखे बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में, एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। एसओजी और मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने युसुफपुर बाजार में स्थित खोआ मण्डी में छापेमारी करके अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा। क्षेत्राधिकारी हितेन्द्र कृष्ण के नेतृत्व में एसओजी और मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने खोवा मण्डी में छापेमारी करके लगभग 625 किलोग्राम वजन के अवैध पटाखों को बरामद किया है।

इस बरामदगी का केंद्र एक गोदाम था, जिसमें रखे गए लाखों रुपए के पटाखों को दो माल वाहक चार पहिया वाहन पर लादकर कोतवाली ले गए। गोदाम के मालिक जितेन्द्र, जिन्हें गुड्डू गुप्ता भी कहा जाता है, को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने बताया कि जनपद में अवैध पटाखों की बिक्री के लिए चार लाइसेंस निर्गत किए गए हैं।

पटाखों के अवैध भंडारण और बिक्री के संबंध में लगातार कार्रवाई की जा रही है, जैसे कि जंगीपुर थाना क्षेत्र में लगभग 350 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद हुए हैं। इसके अलावा, मोहम्मदाबाद में भी सवा छः सौ किलोग्राम से अधिक वजन के अवैध पटाखे पकड़े गए हैं। मुहम्मदाबाद में छापेमारी के समय, क्षेत्राधिकारी हितेन्द्र कृष्ण, एसओजी प्रभारी, कोतवाल घनानन्द त्रिपाठी समेत अन्य थानों की भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.