करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पतार गांव के सामने मुहम्मदाबाद चितबड़ागांव मार्ग पर हुई एक बाइक टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से चारों घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र बाराचवर पहुंचाया।
गुड्डू राम, जो छठ्ठू राम के पुत्र हैं, निवासी हैं गुदरी बाजार, बलिया, और अस्लम, जो नूर मुहम्मद के पुत्र हैं, निवासी हैं बहेरी, बलिया, मुहम्मदाबाद की तरफ जा रहे थे। उसके विपरीत, निलेश्वर राम, जो गुड्डू राम के पुत्र हैं, और पवन राम, जो धनेश्वर राम के पुत्र हैं, निवासी हैं कारों बलिया, दुबिहां मोड़ से सामान खरीदकर वापस घर लौट रहे थे।
पतार गांव के पास पहुंचते ही आमने-सामने की टकराकर बुरी तरह से जख्मी हो गए। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस सहारे स्वास्थ्य केन्द्र बाराचवर ले गई। वहां सूचना पर पहुंचे परिजन ने देर रात में निजी वाहन से चारों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल बलिया ले गए।
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के डेहमा गांव के पास, रविवार की शाम को हार्वेस्टर की चपेट में आने से हुई महिला बुधिया देवी की मौत के मामले में, तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हार्वेस्टर को कब्जे में कर थाने लाई। घटना के बाद से हार्वेस्टर चालक मौके से फरार हो गया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र ने बताया कि चालक भी जल्दी से जल्दी पुलिस के गिरफ्त में होगा।