करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लठ्ठूडीह तिराहे पर सिलाई की दुकान में आग लग गई। इससे दुकान में रखे कपड़ा और सिलाई की छह मशीनें जलकर राख हो गईं। पीड़ित ने पड़ोसी दुकानदार पर संदेह व्यक्त किया है।
लठ्ठूडीह तिराहे पर उतरांव निवासी अलीम अंसारी का घर रामजी यादव की मकान के ऊपरी मंजिल पर स्थित है, जहां वह सिलाई की दुकान चलाते हैं। शाम के सात बजे, अलीम ने अपनी दुकान को बंद करके घर की ओर रुख किया। रात के लगभग 10 बजे, लोगों ने दुकान में आग लगने की सूचना दी।
आसपास जुटे लोगों ने कठिनाईयों के बावजूद आग को नियंत्रित कर लिया। पीड़ित अलीम ने बताया कि आग से उनकी छह सिलाई मशीनें, 88 सेट कपड़े, और 800 मीटर थान का कपड़ा जलकर राख हो गया है। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में यह जानकारी दी कि सोमवार की सुबह पड़ोसी दुकानदार के साथ उनकी कहासुनी हुई थी।
उस समय, उसे धमकी मिली थी कि उसकी दुकान में जाँच की जाएगी। इस संदेह के कारण, उनका आरोप है कि शायद उसी ने आग लगाई हो। विपक्ष में, थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है। इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौते की प्रक्रिया जारी है।