नंदगंज थाना क्षेत्र में स्थित श्रीगंज गाँव के प्रधान ने पीएम आवास योजना के लाभार्थी से रिश्वत लेने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खंड विकास अधिकारी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस कार्रवाई के बाद हलचल मच गई है।
हाल ही में गाँव के प्रधान पति शोभनाथ बिंद द्वारा योजना के लाभार्थियों से 10-10 हजार रुपये की वसूली का मामला सामने आया था। किसी एक लाभार्थी ने रुपया देते समय एक वीडियो बनाया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद पीडी राजेश यादव ने मामले की जाँच करने के लिए करंडा बीडीओ अरविंद यादव को निर्देशित किया था।
इसके बाद जब बीडीओ ने जांच की और सत्यता पाई गई, तो प्रधान पति के खिलाफ नंदगंज थाना में मामला दर्ज करवाया गया। इस मामले पर पूरे क्षेत्र में बहस चल रही है। थाना प्रमुख प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है आरोपी के खिलाफ। उन्होंने बताया कि करंडा खंड विकास अधिकारी द्वारा प्रस्तुत तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।