गाजीपुर में चेकिंग के दौरान पशु तस्करों की पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ हुई। दौड़ते हुए दो बदमाश पर पुलिस की गोली चलने से उनमें से दोनों जख्मी हो गए। इस कार्रवाई में बिहार से आए 5 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से दो घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
स्वाट टीम, थाना नंदगंज पुलिस, और थाना रामपुरमांझा की संयुक्त टीम ने एक स्कार्पियो को जिसमें तीन गोवंश और एक पल्सर मोटरसाइकिल सहित, दो अवैध तमंचे के साथ 05 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र ने बताया कि बिहार से कुछ पशु तस्करों के आने की सूचना मिली थी, जिसके परिणामस्वरूप नंदगंज टीम ने देवकली तिराहे पर चेकिंग की।
इसी समय, स्कार्पियो और मोटरसाइकिल सवार, जो संदिग्ध थे, पुलिस टीम पर फायर करते हुए तराव की दिशा में भाग गए। इस सूचना के बाद, रामपुरमांझा थानाध्यक्ष और स्वाट टीम ने घेराबंदी करके उन्हें रोकने का प्रयास किया, परंतु बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर करते हुए चक्करी की दिशा में भाग लिया।
पुलिस की जवाबी कार्रवाही के दौरान, राजेश शाह और प्रमोद यादव नामक दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि अन्य तीनों, राजेश यादव, राहुल यादव, और संजीवनी राजभर को घेरकर गिरफ्तार किया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सभी गिरफ्तार पशु तस्कर बिहार राज्य के निवासी हैं, जिनका आपराधिक इतिहास जाँचा जा रहा है।