गाजीपुर में सर्विलांस सेल टीम ने जनपद में गुम हुए कुल 62 स्मार्टफोन को बरामद किया है। इनकी अनुमानित मूल्य 12 लाख रुपये है। पुलिस ने आज आवेदकों के बरामद मोबाइल को सुपुर्द किया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, सर्विलांस सेल ने 62 गुमशुदा मोबाइल फोन को बरामद किया है।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि बरामद मोबाइल की मूल्य करीब 12 लाख रुपये है। इसमें 60 एंड्रॉयड और 2 की पैड वाले मोबाइल शामिल हैं। गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। सर्विलांस सेल ने गुमशुदा मोबाइल के संबंध में थानों में दिए गए प्रार्थना पत्रों को लेकर सर्विलांस से मदद प्राप्त करके खोजबीन शुरू की।
62 गुमशुदा मोबाइल फोन को बरामद किया गया। इसके बाद, शुक्रवार को सभी को बुलाकर एसपी ने उनके मोबाइल दिए। अपने गुमशुदा मोबाइल फोन प्राप्त करके लोग बहुत खुश थे, उनके चेहरे पर एक नई ऊर्जा थी, और वह धन्यवाद देने से बचाव नहीं कर रहे थे।
इन्हें अपने खोए हुए मोबाइल पाने वालों में शामिल हैं: पवन गुप्ता, विवेक कुमार, नवीन खरवार, अमन राज, आकाश कुमार, सुमंत राजभर, सुनीता सिंह, अरुण कुमार, विवेक सागर, अखिलेश यादव, तुलसी वर्मा, प्रदीप कुमार राय, मधु यादव, तैयब अमानती, कैलाश कुशवाहा, मोहन लाल सिंह यादव, रविकांत जोशी, धर्मेंद्र, छट्टू यादव, शंकर दयाल शुक्ला, यशवन्त कश्यप, राहुल कुमार, अम्बुज सिंह, सत्यवान यादव, कांति देवी, संदीप चौहान, जितेंद्र कुशवाहा, दीपक मौया, उदित कुमार, शिवम पांडे, नीलेश यादव, कंचन बिंद, रमजान, दिवकर कुमार, राहुल गुप्ता, रत्नेश कुमार, प्रशांत, इंद्रसेन बहादुर, राधेश्याम, योगेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, राज करण यादव, राजन यादव, राहुल कुमार, शिव कुमार सिंह, विक्की कुमार, नागेंद्र यादव, लालचंद राम, सुदर्शन बिंद, नगीना राम, अजीत सिंह यादव, प्रमोद यादव, सुभाष यादव, जमुना प्रसाद, राजकुमार, दिनकर यादव, रोकश, जामवंत सिंह, अजय कुमार, जिवेश कुमार, प्रमोद, आदि।