गाजीपुर के गहमर गांव में रहने वाले गोविंदराय पट्टी नामक व्यक्ति के घर पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जब गुरुवार रात कुछ हौसला बुलंद चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान को चुरा लिया। सुबह, पड़ोसियों ने ताला टूटे होने की खबर पीड़ित व्यक्ति को दी, और उसने साथ ही साथ पुलिस को भी सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, गांव के गोविंदराय पट्टी के निवासी महेंद्र सिंह, स्व. ध्रुव नारायण सिंह के पुत्र, एक दिन पूर्व ही गाय के हमले से घायल हो गए थे। इलाज के लिए वे गुरुवार की सुबह घर पर ताला लगाकर वाराणसी गए थे। उसी रात, एक चोर ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और घर के बॉक्स, एटेची, अलमारी आदि को तोड़कर एक-एक चीज पर ध्यान देकर हाथ साफ कर दिया।
सुबह, जब पड़ोसियों ने टूटे हुए ताले पर ध्यान दिया, तो घटना की खबर सामने आई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और इसके साथ ही पीड़ित को भी जानकारी दी। इस संदर्भ में कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को मिली है और मामले का जांच किया जा रहा है।