सादात थाना क्षेत्र, गाजीपुर जिले के बरेहता खिदिरगंज निवासी पिंटू जायसवाल (38), जिनके पिता का नाम भृगुनाथ जायसवाल है, वे खिदिरगंज बाजार में गल्ला व्यापार करते थे। वे आसपास के क्षेत्रों में जाकर किसानों से गल्ला खरीदते थे। परिजनों का कहना है कि गल्ला खरीदने के काम में पिंटू शुक्रवार सुबह आजमगढ़ के मेहनाजपुर की ओर गए थे।
देर शाम के लगभग सवा छह बजे, जब वे बाइक से घर लौट रहे थे, तो रास्ते में लालमऊ वन के पास बाइक से आए दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और बेरहमी से फायरिंग की, जिससे उनकी हत्या हो गई। वारदात के बाद, हमलावर तुरंत बच निकले। घटना की जानकारी मिलते ही, मेहनाजपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा ने अपने टीम के साथ मौके पर पहुँच कर कार्रवाई की।
आजमगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच-परीक्षण की शुरुआत की। हत्या की सूचना परिजनों को दिया गया। खबर सुनकर परिवार के लोग भी पहुंच गए। मृतक के छोटे भाई अखिलेश जायसवाल ने बताया कि पिंटू ने कुछ वर्ष पूर्व में मेहनाजपुर क्षेत्र के रामपुर पाल्हन में एक जमीन का बैनामा कराया था।
इस जमीन पर कब्जे के मामले में कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था। इस विवाद के परिणामस्वरूप पिंटू की हत्या की गई है। पिंटू के दो बेटे और दो बेटियां हैं, और उनकी मौत से परिजनों में गहरा दुख हो रहा है। आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जमीन के विवाद के संबंध में हत्या की आलोचना उठ रही है और इसकी जांच की जा रही है।