यूपी के Ghazipur जिले के कटघरा गांव के पास Monday की शाम, धान के खेत में हत्याकर द्वारा शव फेंका गया, और इसके बाद अनुप्रिया की लाश मिली। मृतका के दोनों हाथ पीछे कपड़े से बंधे थे और गले में भी कपड़ा कसा हुआ था। सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।
मोबारकपुर उचौरी निवासी अनुप्रिया ने पिछले साल December में अपनी शादी नंदगंज के सिहोरी निवासी विनोद राम के साथ संपन्न की थी। उनके पति पीडब्ल्यूडी में काम करते हैं। अनुप्रिया और उनके पति किराए के मकान में कटघरा गांव में रहते थे। वह गर्भवती थी और उनकी देखभाल के लिए उनकी बहन पायल भी साथ रहती थी।
20 अक्टूबर को उसका सौतेला देवर उसे मायके से ले गया था और एक कटघरा कमरे में छोड़ दिया। उसकी छोटी बहन पायल ने बताया कि 21 अक्टूबर की शाम को उसका देवर अभिषेक फिर उस कटघरा कमरे में आया और दवा देने का बहाना करके उसे अपने साथ ले गया। उसके बाद से ही उन दोनों के मोबाइल बंद बता रहे हैं।
दो दिनों तक अनुप्रिया का कोई पता नहीं चला तो सोमवार की सुबह उसके मायके के लोग थाने पहुँचे और देवर अभिषेक के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी कि शाम तक कटघरा गाँव में विवाहिता का शव मिलने की सूचना मिली।
सीओ भुड़कुड़ा और एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुँचकर जानकारी ली। माँ संजू देवी और पिता जगदीश राम का रो-रोकर बुरा हाल था। मायके के लोगों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारने-पीटने का आरोप लगाया है। एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि तहरीर पर आरोपितों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।