गाजीपुर में सोमवार की शाम, राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर दवोपुर कैंटीन के पास रास्ता काटते हुए एक युवक को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने टकरा दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गाजीपुर में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के ग्राम खिरौरी निवासी अशोक यादव (44) का मेडिकल स्टोर नंदगंज में स्थित है। सोमवार की शाम, एनएच-31 पर दवोपुर स्थित कैंटीन से सामान खरीदकर वह सड़क पार कर रहे थे। इसी समय, सैदपुर से आ रही मोटरसाइकिल ने उनसे टकरा ली। इस हादसे से मेडिकल स्टोर के संचालक को बुरी तरह से घायल कर दिया गया। गाँववाले उसे जिला अस्पताल में ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने इस घटना में चोटिल होने वाले मोटरसाइकिल सवार पवन यादव और सोनू कश्यप को बेलसड़ी के निवास स्थान से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक के दो पुत्र सौरभ और शिवम भी हैं। पत्नी गीता यादव बहुत दुखी हैं। थानाध्यक्ष पीके सिंह ने बताया कि अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जब तहरीर प्राप्त होगी, तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।