जब किसी क्रिया में प्रकट करने का उत्साह होता है, तो सभी रास्तों की कठिनाइयाँ आसान लगती हैं। मुहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल ब्लॉक, पखनपुरा में निवास करने वाले फरहान अब्दुल माजिद ने 2023 जर्मनी में चल रहे एफ बी बेयर्न कप फुटबॉल प्रतियोगिता में भारतीय जूनियर फुटबॉल टीम का हिस्सा बनकर अपनी खेल प्रतिभा से मेडल प्राप्त किया और अपने जनपद को गौरवान्वित करने का काम किया है।
गुरुवार को गाँव लौटने पर ग्रामवासियों ने फरहान का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। ढोल नगाड़े बजे और फूलों की माला पहनाई गई। फरहान ने बताया कि हमारी टीम ने मैक्सिको, पुर्तगाल और जर्मनी की टीमों के साथ खेलकर शानदार प्रदर्शन किया। फरहान को एक पदक और एक अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणपत्र मिला। घर आकर फरहान ने दादी और परिजनों का आशीर्वाद लिया।
मीडिया के सामने आकर, फरहान ने इस सफलता का श्रेय फखनपुरा फुटबॉल टीम के कोच इंतज़ार जिन्हें गुडडू भाई के नाम से जाना जाता है, जिला फुटबॉल संघ के जिला सचिव मेराज खान को, और यूपी फैडरेशन के कोच इरफ़ान जमा खान को समर्पित किया है।
इस अवसर पर युवा खेल प्रेमी फरहान के चाचा, पूर्व प्रधान अब्दुल वाजिद, खेल प्रेमी अमीर हमज़ा, पखनपुरा के प्रधान जुबैर सिद्दीकी, पूर्व प्रधान नदीम सिद्दीकी, मछटी इंटर एवं महिला डिग्री कॉलेज के मैनेजर इम्तियाज़ सिद्दीकी, हाजी मन्नान सिद्दीकी, वसीम रज़ा और अन्य लोग मौजूद थे।