Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

नगसर रेलवे स्टेशन में कुश्ती-दंगल का आयोजन, जयप्रकाश ने रमेश को चित्त किया

Top Post Ad

नव युवक मंगलदल नगसर ने मंगलवार को नगसर रेलवे स्टेशन के प्रांगण में एक विशाल कुश्ती और दंगल का आयोजन किया। इसमें पूर्वांचल के हर कोने से आए युवाओं ने अपने कुश्ती कौशल को प्रदर्शित किया। कुश्ती में विशेष रूप से मुगलसराय के पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रमुखत: रमेश पहलवान ने चकिया के पहलवान जयप्रकाश के साथ एक महत्वपूर्ण कुश्ती खेली, जिसमें जयप्रकाश पहलवान ने बाजी मार ली।

jaiprakash-defeats-ramesh-in-wrestling-ghazipur-news

पवन सिंह सरवा और आदित्य सिंह नवली के बीच हुई अगली कुश्ती में, जिसमें आदित्य पहलवान ने विजय प्राप्त की। उसके बाद हुई कुश्ती में, मुगलसराय के पहलवान चन्द्रकेश और सरवा मऊ से आए मुलायम पहलवान के बीच, जिसमें मुलायम पहलवान ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

अगली कुश्ती मुगलसराय के देवा पहलवान और मऊ के चन्द्रहास पहलवान के बीच लड़ी गई। इस मुकाबले में चन्द्रहास पहलवान ने विजय हासिल की। फिर, दिलदारनगर के कृष्णा पहलवान और चकिया के संदीप पहलवान के बीच एक और कुश्ती हुई। इस मैच में, चकिया के पहलवान संदीप ने अपने कला का प्रदर्शन करके लोगों के दिलों को जीता और दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त की।

मुख्य अतिथि दिलदारनगर चेयरमैन अविनाश जायसवाल ने पहलवानों को साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भास्कर सिंह, किसान नेता पंकज राय, उत्तरप्रदेश केशरी तेजबहादुर सिंह नाहर, नारद यादव, प्रह्लाद राय, देवीदयाल कुशवाहा, पप्पू सेठ, त्रिलोकी पांडेय, अजय राय, सन्तोष राय, नवीन कुमार, राजीव कुमार, सतेंद्र यादव, विनय राय, आदि मौजूद रहे। कुश्ती में निर्णायक भूमिका निभाने वाले रामबदन राय, महंगी पाल, और संचालन पवन ने अपने कुश्ती ज्ञान से योगदान किया।

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.