गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा गांव में गत रात एक चोर ने घर में चोरी करने का इरादा बनाया, लेकिन लोगों ने उसे सामान लुटाते समय पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उस पर आक्रोश दिखाया और मारपीट करके उसे पुलिस के पास सौंप दिया। पुलिस ने सूचना प्राप्त करके मौके पर पहुंची और चोर को हिरासत में लिया, और अब उस पर पूछताछ कर रही है।
आधारित जानकारी के अनुसार, भदौरा गांव के निवासी राजाराम कुशवाहा ने पुलिस को एक लिखित रिपोर्ट दी, जिसमें उन्होंने बताया कि एक चोर रात के अंधेरे में उनके घर में घुसा था। पहले वह एक ठेले को चुराने की कोशिश कर रहा था, फिर वह उसी ठेले पर लादकर आठ पाइप, एक ट्रैक्टर के पार्ट, दो साइकिल, बाल्टी, और एक लोहे का एंगल चुराने की कोशिश कर रहा था। इसी समय, पड़ोसी रमेश सिंह मौर्य ने इसे देख लिया और उसके पीछे दौड़ कर पकड़ लिया।
लोगों की पूछताछ में उसने अपना नाम सलीम सुलेमानी जिसे कल्लू के नाम से भी जाना जाता है, पुत्र सईदुल्लाह और वह निवासी मीर अशरफ अली, थाना कोतवाली जिला गाजीपुर के बताया। चोरी की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चोर को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस विषय में थानेदार पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामला पुलिस की संज्ञान में है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। सामान को बरामद किया गया है, और पुष्टि के बाद उसे संबंधित व्यक्ति को सौंप दिया जाएगा।