Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

Instagram Reels Download करना अब बहुत ही आसान, जाने कमाल की ट्रिक

हेलो दोस्तों नमस्कार, आजकल लोग Instagram का Reels देखना बहुत पसंद करते हैं और देखते-देखते कुछ ऐसे Reels आ जाते हैं जिससे उनके मन में एक ख्याल आता है कि इस रील्स को डाउनलोड कर ले। क्या आप Instagram ka Reels Download करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पड़े हमको पता चल जाएगा कि इंस्टाग्राम पर रील्स को तुरंत कैसे डाउनलोड करें…

how-to-download-instagram-reels-video

Meta ने साल 2020 में टिकटॉक App की तर्ज पर Reels को इंस्टाग्राम/Instagram का हिस्सा बनाया था और अब इसकी लोकप्रियता की बदौलत कई चेहरे सिलेब्रिटी बन चुके हैं। Instagram पर मजेदार Reels Videos देखने के बाद अगर आपको मन भी कुछ Videos download को करना है तो ऐसा खास Trick के साथ बेहद आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। 


Instagram Reels Download करने के लिए अगर अगर आप अब तक लिंक कॉपी करने के बाद Other एप्लिकेशन्स और वेबसाइट्स का सहारा लेते रहे हैं, तो इसे करने की आवश्यकता नहीं है। यदि आपको सही तरीका पता है, तो आप Instagram एप्लिकेशन का उपयोग करके ही पब्लिक अकाउंट की Reels डाउनलोड कर सकते हैं। यह तकनीक Android और iOS दोनों प्लेटफ़ॉर्म्स पर सही काम करती है।


ऐसे Download कर सकते हैं Reels

सोशल मीडिया एप्लिकेशन में उपलब्ध स्टोरीज़ फ़ीचर के साथ, Reels को बड़ी आसानी से Download किया जा सकता है, और किसी तृतीय-पक्ष ऐप या वेबसाइट की आवश्यकता नहीं होती। आपको केवल नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा।

  • पहले अपने Android या iOS स्मार्टफ़ोन में Instagram App खोलें।
  • अब उस Reel पर जाएं, जिसे आप download करना चाहते हैं।
  • यहां Share आइकन पर टैप करने के बाद, Add reel to your story ऑप्शन का चयन करें।
  • इसके बाद रील वीडियो को पूरी स्क्रीन पर जूम करें और थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप करें।
  • यहां Save विकल्प पर टैप करके आप वीडियो को Save कर सकते हैं।
  • इसके बाद Story ना शेयर करें और रील वीडियो आपकी Phone Gallery में दिखने लगेगा।

यह आपको बता दें कि Instagram के माध्यम से केवल वे Reels वीडियोज़ डाउनलोड किए जा सकते हैं, जो पब्लिक अकाउंट्स से share किए गए हैं। यूजर्स को प्राइवेट अकाउंट्स से साझा किए गए Reels को डाउनलोड करने का विकल्प नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा, चयनित बाजारों में जल्दी ही यूजर्स को शेयर मेन्यू से ही Download का विकल्प उपलब्ध होगा। हालांकि, यह क्रिएटर स्वयं निर्धारित कर सकेगा कि क्या अन्य यूजर्स उसका वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं या नहीं।


दोस्तों, ऐसा करता हूं कि मेरे द्वारा बताई गई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और  उन्हें भी बताएं कि Instagram ki Reels ko kaise download किया जा सकता है। इस तरह की और विरोचक जानकारी को जानने के लिए इस वेब पेज को Fellow करें!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad