Type Here to Get Search Results !

जमानियां-धरम्मरपुर पुल से एक युवती ने गंगा में छलांग लगाई, जिसे मल्लाहों ने बचाया

जमानियां कोतवाली क्षेत्र के जमानियां-धरम्मरपुर पुल से सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे, एक युवती ने गंगा में छलांग लगा दी। आसपास के मल्लाहों ने इसे देखा और मेहनत से उस युवती को बचा लिया।

girl-jumped-into-ganga-boatmen-saved-her-ghazipur-news

जानकारी के मुताबिक, दिलदारनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली अन्नु कुमारी (21) ने अपने घर से एनएच 24 सड़क को जोड़ने वाली जमानिया धरम्मरपुर सेतु पर पहुंच गई। सेतु के रेलिंग पर चढ़कर उन्होंने गंगा नदी में कूद लगाई। आसपास के लोगों ने युवती को छलांग लगाते हुए पकड़ने का प्रयास किया, पर वह सफल नहीं हो सके।

स्थानीय लोगों ने सेतु पर पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस को घटना की सूचना दी। मौजूद आरक्षी नरसिंह यादव ने नदी में मौजूद मल्लाहों के साथ मिलकर युवती को बचाने के लिए चिल्लाने लगे। दो नावों से युवती को खोजने निकले मल्लाहों ने किसी तरह से उसे अचेत अवस्था से निकाला और किनारे तक पहुंचाया। इसके बाद आरक्षी प्रिया और बिन्दु ने युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉ. रविरंजन ने उसका इलाज किया।

उन्होंने बताया कि ऊंचाई से कूदने की वजह से सदमे में है, लेकिन हालत सामान्य है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। हमीद सेतु से रविवार की शाम को गंगा नदी में कूदे युवक का दूसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता युवक की खोजबीन में जुटी रही है।

घटनास्थल से मिले एक वैग में भी पुलिस को संबंधित कोई कागजात या मोबाइल नंबर तक नहीं मिला है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को उस वैग से रोडवेज का बस्ती से नौसढ (गोरखपुर) का टिकट के साथ ही कुछ कपड़े, नमकीन, और ब्रश मिला था। रजागंज चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र कुमार निषाद ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.