गाजीपुर जिले के सादात थाने में तैनात दो मुख्य आरक्षी, आफताब अहमद (हेड मुहर्रिर) और रामराज तिवारी, को उप निरीक्षक पद की पदोन्नति मिली है।
शुक्रवार को सैदपुर के सीओ, विजय आनंद शाही ने दोनों पुलिसकर्मियों को बधाई दी, उनके कंधों पर टू स्टार लगाकर नई पारी की शुरुआत के लिए। सीओ ने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी से बरतने की सलाह दी और उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना की।
थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने दोनों उपनिरीक्षकों को पदोन्नति की बधाई दी। इस समय, एसआई रविंद्र कुमार, राकेश सिंह, विनोद सिंह, राजबली सिंह, रूपचंद्र, शीतला प्रसाद, महिला आरक्षी रूपाली, कविता, आरती, रोशनी, कंचन, हेड कांस्टेबल गुलाब यादव, सूरज सोनकर, कुंदन कुमार, गौरव सोनकर सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे।