गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के बलुआ घाट पर शुक्रवार को जीवितपुत्रिका पर्व पर व्रती महिलाएं पूजा-पाठ कर रहीं थीं। इसी दौरान एक महिला ने व्रती महिला के गले से सोने की चेन उड़ा दी।
लेकिन चेन जमीन पर गिर गई। जैसे ही आरोपी महिला ने चेन को उठाने का प्रयास किया, वहां मौजूद अन्य महिलाएं उसे पकड़ लिया और चिल्लाने लगीं। आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले जाई।
पीड़ित हरपुर निवासी रचना देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर आरोपी महिला से पूछताछ की गई। इस संबंध में कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी महिला शहर कोतवाली के महराजगंज निवासी शीला देवी है, और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।