गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में किसान गोष्टी का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। पिछली बैठक में किसानों द्वारा की गई शिकायतों के समाधान की पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी ने दिशा निर्देश दिया कि किसान भाइयों से संबंधित शिकायतों के समाधान को अगली बैठक से पहले ही सुनिश्चित कर लिया जाए।
शिकायतों के बिना निस्तारण के बैठक में प्रतिभाग करने पर संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी स्वयं उठाएंगे। उन्होंने गोष्टी में पिछली बैठक के दौरान प्राप्त शिकायतों के समाधान के बारे में शिकायतकर्ता से जानकारी प्राप्त की। विद्युत बिल और नलकूप के ट्रांसफार्मर से संबंधित शिकायतें निश्चित समयान्तराल में बिना बदलाव के दोबारा की गई, इस पर किसानों की फिर से शिकायत करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य मे लापरवाही पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम का वेतन रोकने एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत विरतण खण्ड द्वितीय का वेतन रोकने एवं स्पष्टिकरण का निर्देश दिया।
बैठक में किसानों ने विद्युत, पशुपालन, टीकाकरण और दिलदारनगर मंडी समिति क्रय केंद्र पर जल जमाव की शिकायतों सहित अन्य समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का निबटारा करने का निर्देश दिया। उन्होंने किसानों को बताया कि जिले के 12 केंद्रों पर जहां धान क्रय केंद्र बनाए गए थे, वहीं बाजरा क्रय केंद्र की भी किसानों के लिए व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसान अपना बाजरा सरकार द्वारा निर्धारित दर पर बेच सकते हैं। उन्होंने बताया कि सहभागिता योजना के तहत केवल पात्र लोगों को ही पशुपालन के लिए पशु उपलब्ध कराए जाएंगे। दिलदार नगर सहकारी समिति के बंद होने से किसानों की समस्याओं को देखते हुए, उन्होंने एक उप-केंद्र खोलने का निर्देश दिया। समारोह के अंत में जिलाधिकारी ने किसान लाभार्थियों में सरसों और मसूर का मिनी किट वितरित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारियों और किसानों ने भाग लिया।