महाराजगंज में स्थित धाना सागर पोखरे पर दंगल और मेला का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि, सदर विधायक जैकिशन साहू ने विधिवत पूजा करने के बाद दो पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का आरंभ किया। उन्होंने कहा कि कुश्ती एक प्राचीन खेल है, जो अब गांवों से भी गायब हो रहा है। हमें इसे बचाना चाहिए।
दंगल में पूर्वांचल के तीन दर्जन पहलवानों ने अपनी ताक़त दिखाकर जोर आजमाइश की। पहली कुश्ती में, मनोज पहलवान संत कबीर नगर और राजू पहलवान के बीच हुई। यह कुश्ती बराबरी पर रही। दूसरी कुश्ती में, चेतन पहलवान गाजीपुर और विजय पहलवान गोरखपुर के बीच हुई। यह भी कुश्ती बराबरी पर समाप्त हुई। तीसरी कुश्ती में, राहुल पहलवान बलिया और संदीप पहलवान गाजीपुर के बीच हुई। यह भी कुश्ती बराबरी पर समाप्त हुई।
सबसे दिलचस्प कुश्ती संजय पहलवान हाजीपुर और रंजीत पहलवान के बीच हुई, जिसमें संजय ने रंजीत को पटकनी दी। इस अवसर पर हरिबंश यादव, श्रीकृष्ण यादव, देवेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, जिला पंचायत सदस्य पांचू यादव, ग्राम प्रधान नंदू पासी, संजय शर्मा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राम नगीना पाण्डेय ने किया। मेला कमेटी के अध्यक्ष आफत यादव ने सभी को कृतज्ञता व्यक्त की।