गाजीपुर में ग्रामीण सड़कों की बात छोड़िए, मोहम्मदाबाद कस्बे में डग्गामार वाहन संचालक बेखौफ ओवरलोड सवारियां लादकर दौड़ रहे हैं। मोहम्मदाबाद तहसील, न्यायालय, बस स्टैंड के आसपास इन वाहनों का जमावड़ा लगा होता है। पुलिस के सामने ही ये डग्गामार वहां अवैध तरीके से गाड़ियों का संचालन करते हैं।
तिवारीपुर मोड़ से लेकर यूसुफपुर स्टेशन, मोहम्मदाबाद तहसील, सदर रोड पर डग्गामार वाहनों का संचालन होता है। इन वाहनों में स्कार्पियो, बोलेरो, स्विफ्ट डिजायर, मैक्स, इंडिगो और अन्य निजी वाहनें शामिल हैं। विशेष बात यह है कि इन वाहनों का सफर तहसील और न्यायालय के सामने से ही शुरू होता है और कई थानों, पुलिस चौकियों के सामने से गुजरते हुए ये डग्गामार वाहन अपने ठिकाने तक पहुंचते हैं।
डग्गामार गाड़ी के सवारी के लिए परमिट नहीं होता, और ये वाहन यातायात के नियमों को उड़ाते हैं, स्वयं कानून के निरीक्षकों के सामने। ये वाहन बलिया, बक्सर, गाजीपुर, बनारस, जमानिया और बिहार की सीमाओं में दौड़ते हैं। पुलिस और परिवहन विभाग इन डग्गामार वाहनों के साथ पूरी तरह से लापरवाह हैं। हाइवे पर जोखिम में रहने वाले सवारियों की जीवन को भी खतरा है, जैसे कि ग़ाज़ीपुर-बलिया, बक्सर मार्गों पर चलने वाले डग्गामार वाहनों में सवार होने वाले यात्री।