जमानियां स्थानीय तहसील क्षेत्र के सरूझा गांव के निवासियों ने कोटेदार को कम राशन प्रदान करने का आरोप लगाकर बड़ा हंगामा किया। गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को आपूर्ति अधिकारी विजय कुमार पाल को प्रार्थना पत्र देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सरूझा गांव के राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार रामनिवास पासवान पर उनको प्रति माह पांच किलो से कम राशन देने का आरोप लगाया। ग्रामीण बंशीधर, नन्दू राम, गुड्डू राम, विकास, सिपाही, विनोद, भीम, जगदीश प्रसाद, भरत, भोला, हनुमान, आदि ने बताया कि कोटेदार की मनमानी के कारण प्रति माह राशन कार्ड धारकों को पांच किलो से कम अनाज दिया जा रहा है।
पूछने पर, कोटेदार उल्टा-सीधा बयान बाजी करते हैं। वे हर महीने समय पर राशन नहीं देते। इस बारे में आपूर्ति अधिकारी विजय कुमार पाल ने बताया कि कोटेदार के खिलाफ राशन कार्ड धारकों द्वारा शिकायत मिली है। इसे जांचा जाएगा और अगर कोटेदार में गलती साबित होती है, तो कार्रवाई की जाएगी।