गहमर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय गांव के चिनगी दीवान मुहल्ला में स्थित नाना के घर में एक बालक ने बुधवार की देर शाम खेलते समय तालाब में डूबकर मौत पा ली। हादसे के बाद, परिजनों की रोने-बिलखने से गांव में चीख-पुकार मच गई।
पोस्टमार्टम के लिए मना करने पर, पुलिस ने पंचायतनामा के बाद शव को सुपर्द कर दिया। चिनगी दीवान मुहल्ला की निवासी गर्जन बिंद की पुत्री जोन्हिया कुछ दिनों पहले ससुराल, बिहार प्रांत के भोजपुर जनपद में स्थित नवा डेरा से मायके आई थी। मां के साथ प्रिंस (6) भी ननिहाल आया हुआ था।
देर शाम, प्रिंस पड़ोस के कुछ बच्चों के साथ अपने घर के पास हनुमान चबूतरा स्थित तालाब के किनारे खेल रहा था। इसी समय, उसने अचानक पानी में चला गया, और किसी की नजर में नहीं आया। शाम होने पर, परिवार के लोग प्रिंस की खोजबीन में लगे।
सुबह, जब मुहल्ले के लोग ने तालाब में खोजबीन की, तो प्रिंस का शव पानी से बाहर निकाला गया। इस दृश्य को देखकर परिजनों ने गांव में चीख-पुकार करते हुए रोने-बिलखने का आरंभ किया। उसी समय, नवा डेरा से आए बालक के परिजन चिनगी दीवान मुहल्ला में पहुंचे। ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने के लिए वे वहां थे। इस मामले में, गहमर कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम कराना नहीं चाह रहे थे। उचित कार्रवाई के बाद, शव को सुपुर्द कर दिया गया है।