Type Here to Get Search Results !

Trending News

मुगलसराय में विभिन्न स्थानों पर मिलने लगे सांप, सुबह मंदिर में एक किंग कोबरा मिला

चंदौली के पीडीडीयू नगर में जगह-जगह सांप मिल रहे हैं। इससे नगरवासियों में हैरानी तो मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया है। शनिवार की दोपहर, शाहकुटी स्थित शिव हनुमान मंदिर से थोड़ी दूरी पर एक दुर्लभ प्रजाति का सांप पाया गया। वहीं, सुबह मंदिर परिसर में टोकरी में रखा एक किंग कोबरा भी मिला था।

found-at-various-places-in-mughalsarai

सांपों के मिलने से नगरवासियों में भयभीत माहौल फैल गया है। वन विभाग की टीम ने दोनों सांपों को पकड़कर अपने साथ ले जाया। लोग कह रहे हैं कि शुक्रवार की रात, एक सपेरा नशे की हालत में मंदिर में पहुंचा था, और वही सांप छोड़कर चला गया होगा। सुबह, लोग मंदिर पहुंचकर टोकरी में रखे किंग कोबरा सांप को देखकर रोंगटे खड़े हो गए।

धीरे-धीरे यह खबर लोगों के बीच प्रसारित हो गई। इस सूचना को वन विभाग को प्रेषित किया गया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सांपों को पकड़कर अपने साथ ले गई। यह आशा की जा रही है कि दोपहर में मिला दूसरा दुर्लभ सांप भी सपेरा ही छोड़कर चला गया होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.