खेत में घुसे सांड़ को भगाने गए व्यक्ति को सांड़ ने मारकर पटक दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने सांड़ को लाठी डंडों से मारकर भगाया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया, और मृतक की पत्नी चितकारे मारकर रोने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जंगीपुर के वॉर्ड नंबर 3, निहाल नगर, में स्थित माली के बाग निवासी शिवकुमार सैनी के पुत्र अनिल सैनी (36) वर्ष की आयु में शुक्रवार को अपने खेत में सिंचाई काम कर रहा था। तभी उसके खेत में कहीं से सांड़ घुस आया। अनिल ने सांड़ को भगाने के लिए दौड़ा, और जैसे ही वह सांड़ के पास पहुँचा, सांड़ ने उसे उठाकर पटक दिया और उसके शरीर पर चढ़ गया।
यह दृश्य देखकर आस-पास के लोग लाठी और डंडा लेकर सांड़ को मारने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक अनिल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतक अनिल के घर सिर्फ कुछ ही दूरी पर था, इसलिए परिजनों को घटना की जानकारी तुरंत ही मिल गई और मौत की सूचना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
पत्नी और बच्चों के रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जंगीपुर अमित पाण्डेय ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मालूम है कि अनिल चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे, जिसमें एक बड़े भाई की मौत पहले ही हो चुकी है।