दिलदारनगर आरपीएफ की टीम ने रेवतीपुर में चल रहे अवैध कारोबार में शामिल एक युवक को अवैध ई-टिकट और नकदी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी बालगंगाधर ने बताया कि अभियान के तहत रेवतीपुर में स्थित महादेव मोबाइल जनसेवा केंद्र पर ई-टिकट के कारोबारी 22 वर्षीय रमेश कुमार, राजेंद्र राम के पुत्र को गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी में लैपटॉप की जाँच के दौरान कुल 28 ई-टिकट बरामद किए गए हैं। बरामद ई-टिकट की कुल मूल्य 32,870 रुपये बताया गया है। इस अभियान के अंतर्गत एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक कीबोर्ड और माउस, एक मोबाइल फोन, और 500 रुपये जब्त किए गए हैं।
पूछताछ में संचालक ने बताया कि व्यक्तिगत उपयोगकर्ता आईडी का उपयोग कर ई-टिकट बनाकर प्रति टिकट के दर से अधिक राशि लेकर आवश्यक यात्रीयों को बेचा जाता था। इस पर रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है और इसे चंदौली रेल मजिस्ट्रेट को सुपुर्द किया गया है।