गाजीपुर जिले के आकांक्षात्मक विकास खंड में बिरनो और बाराचवर को चयनित किया गया है। सोमवार को विकास खंड बाराचवर में डीएम आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में संकल्प सप्ताह का समापन किया गया। इस दौरान 21 टीबी रोगियों में स्वास्थ्य और पोषण किट का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, कृषि विकास के कर्मचारियों, सफाईकर्मियों, समूह की महिलाओं, रोजगार सेवकों, और बैंक सखियों को अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।
डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि जब तक लोगों में जागरूकता नहीं बढ़ेगी, तब तक गाँव का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। इसलिए हमें चाहिए कि हम स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें और लोगों को भी इस विषय में जागरूक करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने कूड़े को निस्तारण चिहिन्त स्थानों पर ही करें, ताकि डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण संभव हो।
समूह सखी के माध्यम से गाँव में महिलाओं द्वारा बनाए गए समूह से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। बीएससी सखी के माध्यम से गाँवों में पैसों की लेन-देन बिना किसी समस्या के आपके घर और गाँव में ही हो जाएगा। गाजीपुर के दोनों विकास खंड, विरनो और बाराचवर, प्रथम पायदान पर पहुंचे हैं, प्रत्येक क्षेत्र में अच्छा विकास हो। इसके लिए काम करने की जरूरत है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख बाराचवर, एसडीएम मुहम्मदाबाद, तहसीलदार कासिमाबाद सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।