किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त की तैयारी पूरी हो गई है। 15 अक्टूबर के बाद, इसका लाभ किसानों के खातों में कभी भी जमा हो सकता है, लेकिन जनपद के आंकड़ों के अनुसार, 75,107 किसान इससे वंचित रह सकते हैं क्योंकि इन्होंने ई-केवाईसी का प्रक्रियान्वयन नहीं किया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को दिसंबर 2018 में शुरू किया गया था। उसके बाद से, 14 किस्तें किसानों के खातों में जमा हो चुकी हैं। अब, 15वीं किस्त की तैयारी जारी है। मौजूदा समय में, जनपद में 4,90,829 किसानों को इस योजना का लाभ हो रहा है। इनमें से 3,69,775 किसानों ने अपनी ज़मीन की पहचान सत्यापित की है। हालांकि, अब भी 46,409 किसानों ने ई-केवाईसी और 28,698 किसानों ने फीडिंग नहीं कराई है।
जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि विभाग ने 122 कर्मचारियों को घर-घर जाकर एप के माध्यम से ड्यूटी पर लगा दिया है, जिन्हें प्रक्रिया पूरी करने का कार्य सौंपा गया है। सभी किसानों से अपील की गई है कि वे किस्त संबंधित सभी प्रक्रिया को पूरा करें।
उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को 15वीं किस्त जारी होगी, लेकिन जिन किसानों का ई-केवाईसी और आधार फीडिंग नहीं होगा, वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित रहेंगे। इसलिए, इस तरह के किसान अपना खाता पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं, जिससे उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ हो सकता है।