सैदपुर की एक महिला ने थाने में तहरीर देकर गांव की एक महिला और उसकी एक अज्ञात सहयोगी महिला के खिलाफ बेटी को एक बाबा के घर संचालित सेक्स रैकेट में धकेलने का आरोप लगाया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला व उसके सहयोगी को हिरासत में ले लिया है और घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सियावा गांव निवासी तारा देवी ने सैदपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते रविवार की दोपहर को गांव निवासी एक महिला उनसे मिली। कहा की वह पूजा के लिए महुलिया गांव स्थित एक सिद्ध पुजारी बाबा के यहां जा रही है। जिनके चमत्कार से लोगों का दुख और दरिद्रता खत्म हो जाती है और लोग धनवान बन जाते हैं।
महिला ने कहा कि मैं अपनी बेटी को भी उसके साथ भेज दूं, तो उसका भी कल्याण हो जायेगा। बाबा पहुंचे हुए संत हैं। उसके बहुत कहने पर भी मैंने अपनी बेटी को उसके साथ नहीं भेजा। मुझे बेटी को अकेले भेजना अटपटा लगा। जिस पर मैं भी बेटी के साथ बाबा के यहां जाने को तैयार हो गई। जब हम लोग गांव की महिला के साथ महुलिया गांव स्थित पुजारी बाबा के यहां पहुंचे, तो देखा कि घर के बाहर शिवलिंग लगी हुई थी।
वहां पहुंचने पर मुझे बाहर ही रोक दिया गया। साथ में आई गांव की महिला मेरी बेटी को लेकर घर के अंदर चली गई। कुछ देर बाद अचानक से मेरी बेटी पुजारी बाबा के घर से रोते हुए दौड़ कर मेरे पास आ गई। जब मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ, तो उसने बताया कि मुझे एक कमरे में ले जाया गया। जहां जमीन पर बेड लगा हुआ था और उसके ऊपर गुलाब की पंखुड़ियां फेंकी गईं थी। पास में शराब की बोतले पड़ीं थीं। महिला ने बताया कि जब मुझे यह सब देखकर अजीब लगा, तो मैंने साथ में गई गांव की महिला से पूछा, तो उसने बताया कि अभी थोड़ी देर में बाबाजी यहां आएंगे।
बाबा आने के बाद यहां तुम्हारे साथ संबंध बनाएंगे। जब रंजना ने उससे पूछा कि कैसा संबंध, तो उसने बताया कि शारीरिक संबंध बनाएंगे। इसके बाद तुम्हारे सभी दुखों तकलीफों का अंत हो जाएगा और तुम्हारे घर धन-धान्य की वर्षा होने लगेगी। बेटी की बात सुनने के बाद जब मैंने गांव की महिला से पूछा कि यह सब क्या हो रहा था, तो वह और उसकी सहयोगी एक अन्य महिला दोनों मौके से भाग गईं।
मैंने पूरी घटना की सूचना अपने पति को दिया। इसके बाद ढूंढ कर गांव की उक्त महिला को पकड़ा गया। फिर हम लोग गांव की उक्त महिला को लेकर सैदपुर थाने पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दिया। लेकिन अभी तक पुलिस महुलियां गांव स्थित पुजारी बाबा के अड्डे पर नहीं पहुंची।
थानाध्यक्ष वंदना सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए, जांच और पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।