गाजीपुर के नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक बालिका ने हाथ में खुजली की शिकायत की और उसके इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना के प्रकाशन के बाद, घटना के आक्रोशित ग्रामीण और परिजन ने न्यू पीएचसी और थाने को घेर लिया। क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी मृतका के पिता राजू राजभर ने एफआईआर दर्ज करने के लिए एक तहरीर दी, और पुलिस ने उसकी मौत के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
स्वास्थ्य कर्मी ने दवा देने के बाद, बहादुरपुर निवासी राजू अपनी 12 वर्षीय पुत्री साधना को लेकर खुजली की दवा लेने नगसर न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। वहां तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने उसकी पुत्री को दवा देने के बाद एक इंजेक्शन दिया। कुछ समय बाद, उसके बदन में अकड़न शुरू हो गई। लोग कुछ समय के बाद ही उसकी मौत हो गई का पता लगा। बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही, ग्रामीणों ने अस्पताल पर घेराव किया और नगसर असावं मार्ग पर जाम लगा दिया।
जानकारी मिलते ही, प्रभारी निरीक्षक नगसर राजेश कुमार मिश्रा अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया। परिजनों को समझाकर जाम समाप्त करवाया। तहरीर मिलने पर शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया।
रेवतीपुर के चिकित्सा अधीक्षक और प्रभारी अधिकारी, डॉक्टर अभिषेक यादव ने बताया कि बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उसकी मौत के पीछे की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आगमन के बाद ही पता चल सकेगी। इसके बाद, उचित कार्रवाई की जाएगी।