गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत, करीमुल्लहपुर गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर, नहर किनारे खेत में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इस युवक की पहचान करी गई है, और उन्होंने उसका नाम सादात नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन के निवासी, विश्वकर्मा (23) के रूप में किया है।
112 पुलिस टीम ने सूचना पर पहुंचकर घटनास्थल की पुष्टि की, जिसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक के पिता ने एक अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दर्ज की है, और पुलिस इसकी जाँच और कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की लाश को ससना से करीमुल्लहपुर गांव की ओर बढ़ती हुई नहर के किनारे, लगभग 200 मीटर दूर, खेत में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बरसात के पानी से लिपटा हुआ शव खेत से निकाला। मृतक के आंख के पास गंभीर चोट के निशान हैं।
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही, भुड़कुडा सीओ शेखर सेंगर और एसपी सिटी भी घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना के बाद, मृतक की मां श्यामा देवी, बहन संजना, और छोटे भाई शेखर सहित सम्बंधियों ने रो रोकर दुख भाया। मृतक एक फर्नीचर निर्माता थे, जो नगर के एक स्थानीय दुकानदार के पास रहकर काम करते थे।
मृत्यु के आशंकित मामले में, लोग विभिन्न प्रकार की जाँच कर रहे हैं। शादियाबाद थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि मृत्यु के पिता द्वारा दर्ज की गई तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस द्वारा प्राथमिकता दर्ज की जा रही है।