मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच सुबह हल्की तो देर शाम को हुई झमाझम बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दी है। इससे मौसम भी सुहाना बना रहा। इधर कुछ दिनों से हो रही बारिश राहत दे रही है। बुधवार की देर रात से लेकर गुरुवार की भोर तक जहां हल्की बारिश होती रही, तो वहीं देर शाम झमाझम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। जन्माष्टमी की झांकी देखने निकले लोगों को इससे परेशानी उठानी पड़ी।
इधर बीच आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच हर दो-तीन दिन पर हल्की बारिश हो रही है। वहीं धूप-छांव का खेल भी चल रहा है। इससे तापमान में स्थिरता आयी है। गुरुवार को अधिकतम तापमान जहां 32 डिग्री, तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार की देर रात भी हल्की बूंदाबांदी हुई थी, जिससे रात को राहत मिली थी।
इसके बाद भोर में भी हल्की बारिश से मौसम सुहाना बना था, लेकिन दोपहर में गर्मी और उमस ने बेहाल कर दिया। वहीं देर शाम सात बजे के करीब अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गई। हालांकि, यह ज्यादा देर तक नहीं हुई, लेकिन थोड़ी देर की बरसात ने पूरे शहर को तरबतर करने के साथ ही गर्मी से निजात दिला दी। वहीं जन्माष्टमी पर घूमने निकलने वालों को इससे परेशानी उठानी पड़ी।
कई लोग भींग गए, तो कइयों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर इससे बचाव किया। पिछले कई दिनों से लोग भीषण गर्मी और उमस का सामना करते आ रहे हैंे। जब बारिश हो रही है, तो गर्मी से राहत मिल रही है और इसके बाद फिर उमस और गर्मी सताने लग जा रही है। लेकिन, इधर बीच मौसम में आए बदलाव से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वैसे मौसम विभाग ने भी अगले दो-तीन दिनों तक मौसम के यथावत का अनुमान जताया है।