आरपीएफ औड़िहार द्वारा ज्वलनशील पदार्थ की जांच के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रियान्वयन के दौरान रेलवे पुलिस ट्रेनों की पैंट्री कार से लेकर बोगी के आंदर किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थों की जांच कर रही है।
हाल ही में तमिलनाडु के मदुरई स्टेशन यार्ड में पर्यटक ट्रेन में हुए विस्फोट की दृष्टि से वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त वाराणसी के आदेशानुसार, औड़ीहा रेलवे स्टेशन पर प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार और कमर्शियल स्टाफ द्वारा विभिन्न ट्रेनों में चेकिंग की गई।
इसके साथ ही, प्लेटफ़ॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग हाल, यात्री प्रतीक्षा कक्ष में ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थों की निगरानी और गहरी जांच की गई। इस संदर्भ में यात्री सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में यात्रियों को जागरूक भी किया गया।