Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर में रात 2 बजे छापा, 40 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

गाजीपुर विद्युत वितरण खंड द्वितीय आमघाट से संबंधित शहरी क्षेत्र के आमघाट, चंपियाबाग, ददरीघाट, मछली बाजार, बरबरहाना, टाउन हाल, विशेश्वरगंज, महुआबाग में विजिलेंस टीम ने शनिवार को मार्निंग रेड डाली। जांच के दौरान व्यापारी समेत कई लोग बाइपास करके बिजली उपयोग करते पाए। ऐसे 40 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। मार्निंग रेड से हड़कंप मचा रहा। कई उपभोक्ता टीम को देखते ही घर से निकल लिए।

raid-at-2-am-40-people-caught-ligth-in-ghazipur

अधिशासी अभियंता सुजीत सिंह ने बताया कि शहर के ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड होना, जलना आम बात हो गई थी। लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती थी। इससे विभाग के लोग विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चलाने को लेकर काफी परेशान हो रहे थे। वहीं जो विद्युत उपभोक्ता समय पर बिल का भुगतान करते हैं उनको भी समस्या हो रही था। बिजली चोरी की शिकायत खंडीय ऑफिस में काफी आ रही थी।

इसको देखते हुए विभाग द्वारा टीम गठित की गई। इसके बाद रात्रि 2 बजे लगभग रेड डाला गया तो चोरी पकड़ी गई। जिसमे कुल 40 लोगों को चोरी से मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग करते हुए पकड़ा गये। सभी लोगों के खिलाफ विजिलेंस थाने रौजा में एफआईआर दर्ज कराई गई।

वहीं महुआबाग राइनी कटरे में रेड डाली गई। जिसमे लगभग 12 किलोवाट की विद्युत चोरी कटिया डालकर मकान मालिक के द्वारा की जा रही थी। जिस पर मौके पर विद्युत चोरी, राजस्व हानि पर मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं सभी लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द राजस्व निर्धारण बनाकर राजस्व हानि के रूप में भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी सख्त निर्देश देते हुए बताया कि जो भी कटिया मारकर मीटर बाइपास करके विद्युत उपभोग कर रहे हैं। 

सबकी शिकायत डिवीजन ऑफिस में नोट की जा रही है। जल्द ही फिर मॉर्निंग रेड की जाएगी। पकड़े जाने पर राजस्व हानि के रूप में अधिक से अधिक जुर्माना लगाया जाएगा। विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस दौरान टीम में विजिलेंस इस्पेक्टर धनंजय सिंह, विजिलेंस जेई अजय कुमार, कांस्टेबल अवधेश सिंह, आशुतोष दीक्षित, दीपक मिश्रा, जेई अश्वनी पटेल सहित क्षेत्रीय लाइनमैन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad