गाजीपुर जनपद में वायरल फीवर घर-घर तक पहुंच गया है। शहर से लेकर देहात तक हर घर में बुखार से ग्रसित मरीज है। जिला अस्पताल में वायरल बुखार से ग्रसित मरीजों की भीड़ है। चिकित्सक मरीजों का सीबीसी सहित अन्य जांच कराने के बाद ही दवाएं दे रहे है।
वहीं एक सप्ताह से अधिक समय तक बुखार से ग्रसित मरीजों को डेंगू व मलेरिया की भी जांच करायी जा रही है। अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड जांच कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कक्ष पर मरीजों की लंबी लाइन लग रही है।
फिजिशियन डा. नारायण पाण्डेय ने बताया कि मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव से वायरल फीवर से ग्रसित मरीज बढ़े है। इस मौसम में सावधानी बरतने की जरुरत है। बुखार होने पर चिकित्सक से परामर्श लेकर ही दवा लें। बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवा का सेवन न करें।