Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

मनोज सिन्हा पैतृक गांव मोहनपुरवा पहुंचे, ठाकुरजी की डोली को कंधा दिया

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने दो दिवसीय गाजीपुर प्रवास के दौरान पैतृक गांव मोहनपुरवा का आगमन किया। वहां पर उन्होंने पैतृक निवास स्थल स्थित ठाकुर जी की पालकी को उठाकर पूरे गांव का दौरा किया। इसके पश्चात, ठाकुर जी को मंगई नदी में स्नान कराया। गांव के सभी छोटे और बड़े मंदिरों में भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया और फिर ठाकुर जी को उनके निवास स्थान के मंदिर में रख दिया गया।

manoj-sinha-reached-his-ancestral-village

इस परंपरा का चलन लम्बे समय से चल रहा है, और हर साल श्री कृष्ण जन्मोत्सव के तीसरे दिन इस कार्यक्रम का आयोजन होता है। इसमें जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के अलावा, अभिनव सिन्हा, अमिताभ सिन्हा, सुजीत सिन्हा, महादेव सिन्हा, कन्हैया सिन्हा, अभिजीत सिन्हा और घर और गांव के कई अन्य लोग शामिल रहते हैं।

शुक्रवार को एलजी मनोज सिन्हा ने श्रीनगर से लाल बहादुर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन किया। उसके बाद, भाजपा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका आवागमन स्वागत किया। गाजीपुर पहुंचने पर, पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में उन्हें 'गॉड आफ ऑनर' की उपाधि से सम्मानित किया गया। इसके बाद, सड़क मार्ग से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने पैतृक गांव मोहनपुरवा का दौरा किया।

इस अवसर पर, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, ओम प्रकाश राय, प्रवीण कुमार सिंह, दयाशंकर पांडेय, कार्तिक गुप्ता, अजीत सिंह, नितीश दुबे, राकेश राय, विष्णु सिंह, अविनाश जायसवाल नेपाली, और अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad