गाजीपुर में बदलते मौसम के क्रम में रविवार को आसमान में बादल छाये रहने और जगह-जगह बारिश होने से लोगों को काफी राहत मिली। इस बीच तापमान में भी दो डिग्री की कमी दर्ज की गयी। रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री, तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री पर बना रहा।
गर्मी व उमस झेल रहे लोगों को रविवार की दोपहर हुई जगह-जगह हल्की बारिश से राहत महसूस हुई। खेतों के लिए भी यह वरदान साबित हो रही है। गर्मी के चलते लोग सुबह से ही बेहाल थे। पसीन से तर-बतर होते रहे। इसके बाद मध्याह्न बारह बजे के करीब आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गयी।
करीब दो बजे बादलों की तेज गड़गड़ाहट के बीच हल्की बारिश होने लगी। थोड़ी देर के लिए हुई बारिश से काफी राहत मिली। इसके बंद होने के बाद आसमान में बादलों के बने रहने से धूप की गरमाहट व उमस कम महसूस की गयी। इससे देर शाम तक मौसम खुशनुमा बना रहा।