बेदबिहारी पोखरा पर सोमवार शाम सड़क पार करते समय बस से कुचल कर मरदह क्षेत्र के ढोड़सर गांव निवासी सोनमती देवी (60) पत्नी विभूति राम की मौत हो गई। सोनमती संत निरंकारी मिशन के संगत में सत्संग सुनने आई थी।
ग्रामीणों ने आधा घंटा तक स्वजन के इंतजार में शव उठने नहीं दिया जिसके कारण कासिमाबाद-गाजीपुर मार्ग पर जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव कब्जे में लिया तब जाकर जाम समाप्त हुआ।
सोनमती अपने गांव की सहेली कांति देवी के साथ सत्संग में आई थी। सत्संग समाप्त होने के बाद घर जाने के लिए वह सड़क पार कर रही थी, तभी कासिमाबाद से गाजीपुर जा रही प्राइवेट बस ने सोनमती को कुचल दिया। धक्का लगने के बाद सोनमती बस के नीचे गिर गई।
ग्रामीणों ने शोर बताया तो बस चालक रोकने के बजाय बस की रफ्तार बढ़ा दी, जिससे बस का पिछला चक्का सोनमती के सिर पर चढ़ गया। जिसके कारण सोनमती की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने महेशपुर के पास से चालक सहित बस को अपने कब्जे में ले लिया। सोनमती के दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। सबकी शादी हो चुकी है। सोनमती के पति विभूति राम सेवानिवृत्त अध्यापक है। कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।