मातृभूमि संगठन द्वारा स्थानीय शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई। इस में संगठन के पदाधिकारियों ने यह घोषणा की कि अगर 15 सितंबर तक क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है, तो 16 सितंबर से वे तहसील परिसर में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य किए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
उन्होंने यह बताया कि जखनियां-मनिहारी सड़क की चौड़ीकरण के साथ ही निर्माण की धनराशि स्वीकृत कर निर्माण कार्य करवाया जाएगा। वही जखनियां से फद्दूपुर सड़क की मरम्मत के बावजूद, जिसके लिए धनराशि आवंटन और टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उस पर कार्य शुरू नहीं हो सका है।
जखनियां से जाहि रायपुर रोड की चौड़ीकरण के लिए धनराशि आवंटन और टेंडर प्रक्रिया हो चुकी होती है, फिर भी कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसके कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयाँ आ रही हैं। जखनिया क्षेत्र से चारों दिशाओं में 10 किलोमीटर तक की सभी सड़कें गड्ढों से भरी हुई हैं।
इससे सड़कों पर चलना काफी मुश्किल हो चुका है। इस मौके पर नीरज सिंह, अश्विनी सिंह, मुकेश मौर्य, वेद प्रकाश पांडेय, आरिफ अंसारी, गंभीर यादव, धर्मेंद्र तिवारी, रामजी मिश्रा, आशुतोष सिंह, आलोक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।