सदर कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर गांव के पास, शुक्रवार की सुबह, तीन वाहनों के बीच एक संघर्ष घटित हो गया। इस हादसे में टैंकर चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि वहीं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस को इस घटना की सूचना मिलते ही, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही समय पर घायल खलासी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर यातायात को सुचारू किया। इस हादसे के कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर आवागमन प्रतिबंधित हो गया था। तीन वाहन शुक्रवार की सुबह बिहार की ओर जा रहे थे। एक ट्रक आगे बढ़ रहा था, और इसके पीछे बिहार के गया जिले के नीमचक निवासी चालक सुधीर चौधरी (36) डूढ़ के टैंकर को लेकर ट्रक के पीछे जा रहे थे। खलासी राजकुमार (30) केबिन में बैठे थे। सदर कोतवाली के भिखारीपुर गांव के पास, ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे जा रहे टैंकर ने ट्रक से टकरा लिया।
इस हादसे में टैंकर की केबिन पूरी तरह से नुकसान उठाई, और वहीं चालक और खलासी फंस गए। तीन वाहनों की संघर्ष से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई, जिससे हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर सुचना पाने के तुरंत बाद, सदर कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम और नेशनल हाईवे के हेल्पलाइन की टीम ने मिलकर काम किया।
चालक सुधीर कुमार को जिनकी मौत हो चुकी थी, उन्हें कब्जे से निकाल लिया गया। गंभीर रूप से घायल खलासी राजकुमार को पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल भेज दिया गया। सदर थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घायल और मृत चालक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है, और वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।