- खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना बाजार में एक युवक की गले में मिठाई अटकने से मौत
- 40 वर्षीय प्रशांत मिश्रा बाजार में मिठाई खा रहे थे, तभी वह गले में अटक गई
- प्रशांत वहीं गिरकर बेहोश हो गए, स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
- मेडिकल एक्सपर्ट के अनुसार ऐसी स्थिति में एस्पिरेशन न्यूमोनिया से सड़ेन कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत होती है
खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना बाजार में बुधवार की शाम एक दुखद घटना घटी। यहां एक युवक की गले में मिठाई फंस जाने से मौत हो गई। यह खबर मिलते ही युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया और गांव में चीख-पुकार मच गई। यह घटना बेहद दुखद है।
सिधौना निवासी 40 वर्षीय प्रशांत मिश्रा बुधवार की शाम किसी काम से बाजार गए हुए थे। वहाँ प्यास लगने पर उन्होंने एक दुकान से मिठाई खरीदी और खाने लगे। जैसे ही वे पानी पीने के लिए गए, अचानक गले में मिठाई अटक गई और वह वहीं गिरकर बेहोश हो गए।
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना प्रशांत के परिजनों को दी। परिजन उन्हें लेकर पास के एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रशांत के बड़े भाई महेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रशांत को पहले कभी भी कोई बीमारी नहीं थी। मिठाई अचानक गले में अटकने से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और वे वहीं बेहोश हो गए। डॉक्टरों को दिखाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इस घटना के बारे में महर्षि विश्वामित्र स्वायत्त राजकीय मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफ़ेसर स्वतंत्र सिंह ने बताया कि कई बार खाना खाते समय कोई खाद्य वस्तु अचानक गले से फेफड़ों में चली जाती है। ऐसी स्थिति में एस्पिरेशन न्यूमोनिया के कारण अचानक कार्डियक अरेस्ट हो जाता है जिससे मौत हो जाती है।