एक पिता के लिए सबसे गर्व की लम्ही वो होती है, जब उसका बेटा या बेटी सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचता है। ऐसी खुशी का अहसास प्राप्त हुआ है समता पीजी कॉलेज, सादात के प्राचार्य, प्रोफेसर अजय शुक्ला के साथ, जब उनकी सुपुत्री सृष्टि शुक्ला ने प्रथम प्रयास में ही पीसीएस-जे (PCS-J) की परीक्षा में 83वीं रैंक हासिल करके सिविल जज बनने का सपना पूरा किया।
मूल रूप से प्रयागराज के निवासी प्रोफेसर अजय शुक्ला लखनऊ के इंदिरा नगर में अपने परिवार के साथ बसते हैं। सृष्टि ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है और कहा है कि पिता अजय शुक्ला और मां कुसुम शुक्ला के अथक प्रयासों और सहयोग से ही वह इस मुकाम तक पहुँच पाई हैं। वह इस जीत पर गर्वित हैं और इसे अपनी मेहनत और लगन का परिणाम मानती हैं।
पूर्व शिक्षामंत्री कालीचरण यादव द्वारा स्थापित समता पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अजय शुक्ला ने संस्थापक को नमन किया है और बताया है कि दृढ़ इच्छा शक्ति से किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है। उन्होंने सृष्टि के प्रति भी अपनी शुभकामनाएँ दी हैं, और उनकी बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।