गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में देवल गांव में लोगों को प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन करा रहे बिहार राज्य के चार अनुयायियों को धर्म प्रचार सामग्री के साथ पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सभी अनुयायियों को थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि देवल गांव के आदर्श हरिजन विद्यालय उत्तर टोला में कुछ धर्म विशेष के लोग, प्रलोभन देकर लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी देवल पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके की तरफ रवाना हो गई।
पुलिस के आने की भनक मिलते ही प्रार्थना सभा के बीच में छोड़कर उपस्थित लोग व अनुयायी भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे अनुयायियों का पीछाकर सायर गांव के कर्मनाशा नदी घाट के पास से घेराबंदी कर राजेंद्र राम, रिंकू उर्फ रोशन राम, रवि कुमार राम, राहुल कुमार राम निवासीगण बक्सर बिहार को चार बाइबल की किताब, पाकेट बुक, पोस्टर, धर्म प्रचार की समाग्री, तीन मोबाइल आदि के साथ गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रहे बिहार राज्य के चार अनुयायियों को गिरफ्तार किया गया है।