राष्ट्रीय अभियंता दिवस के मौके पर, पीडब्लूडी कार्यालय के परिसर में, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने किया।
डीएम ने महासंघ की इस सामाजिक क्रिया की सराहना करते हुए कहा कि हम रक्तदान कर रहे हैं, क्या पता हमारे परिवार में ही यह रक्त की आवश्यकता पड़ जाए। इसलिए स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। एक यूनिट ब्लड देने से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है।
मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. आनंद मिश्रा, सीएमओ डॉ. देशदीपक पाल और डॉ. राजेश सिंह ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए साझा किया कि वर्तमान समय में डेंगू और अन्य बीमारियों के मरीजों में ब्लड की आवश्यकता होती है।
इसके अलावा, कई बीमारियां हैं, जिनमें मरीजों को प्रत्येक महीने ब्लड देना पड़ता है। इसलिए, रक्तदान करना महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम में इ. सुरेन्द्र प्रताप, इ. ओमप्रकाश गुप्ता, बैजनाथ तिवारी, अम्बिका प्रसाद दुबे, ई. सत्यराम यादव, ई. अखिलेश यादव, ई. नंदलाल यादव जैसे लोग मौजूद थे।