नंदगंज थाना क्षेत्र के अतरसुआ हाइवे के पास, शुक्रवार की रात को एक बाइक सड़क के बीच में अचानक एक मवेशी से टकरा गई। इस हादसे में बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस को इस घटना की सूचना मिलते ही वे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक अपनी बाइक के साथ वाराणसी की ओर पूजा-पाठ में शामिल होने जा रहे थे। इस घटना के बाद, परिजनों की रोने-बिलखने से गांव में हड़कंप मच गया। बिहार प्रांत के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना के करनामेपुर परसौंदा टोला के निवासी रामदेव मिश्रा (34) देर रात अपनी बाइक पर वाराणसी जा रहे थे।
अतरसुआ हाइवे के पास, एक मवेशी अचानक उनके सामने आ गई, जिसके बाद उनकी बाइक मवेशी से टकरा गई और युवक सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़े। पासबायें गुजरने वालों ने इस घटना की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया, लेकिन उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक की पहचान करके घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके परिणामस्वरूप, परिवार के सदस्य भी जिला अस्पताल पहुंच गए और शव को देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे। हादसे के बाद, पिता अवध बिहारी मिश्रा, पत्नी गीता और बच्चों को बिलखते हुए अन्य लोग भी आंसू बहाने लगे।
कागजी कार्रवाई के बाद दूसरे दिन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस विषय में, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई पवन मिश्रा ने थाने में तहरीर दी। इसके बाद, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।