गाजीपुर में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, निषाद समाज के लिए आरक्षण की मांग के साथ एक संकल्प रथयात्रा के दौरान गाजीपुर में पहुंचे। उन्होंने कई जगह जनसभाओं के माध्यम से निषाद समाज के आरक्षण की मांग की। मुकेश सहनी ने घोसी विधान सभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की हार का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि आरक्षण नहीं मिलने से निषाद समाज नाराज है, जिसके हश्र में घोसी विधान में हार का मुंह देखना पड़ा है। मुकेश साहनी ने संजय निषाद को घेरते हुए कहा कि वे सिर्फ अपने परिवार का विकास कर रहे हैं, समाज की उन्हें कोई चिंता नहीं है। खुद मंत्री हो गए, बेटे को सासंद और विधायक बना कर सेट कर दिए हैं।
उन्होंने कहा कि समाज के लिए उन्हें काम करना चाहिए। मैं बिहार में मंत्री था। समाज के लिए काम कर रहा था। भाजपा ने मेरे चार विधायकों को खरीद लिया, लेकिन बावजूद उसके मैं समाज के लिए कम कर रहा हूं। संजय निषाद समाज के दम पर बड़े नेता हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह जैसा नेता बनना है, तो उनको मेरे साथ काम करना चाहिए। वे साथ आएं तो हम लोग समाज के लिए मिलकर काम करेंगे।
लेकिन वह मोदी को भगवान मानते हैं और अगर वह मोदी को भगवान मानते हैं तो समाज के लिए आरक्षण भी मांगना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं किसी के साथ नहीं हूं, न इंडिया गठबंधन में हूं न एनडीए में हूं। 2024 से पहले अगर हमारे समाज को आरक्षण मिलेगा तो हम उनके साथ जाएंगे नहीं तो दो हजार परसेंट हम विरोध करेंगे और उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में एनडीए को नुकसान होगा।