पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम पुराने तारों को बदलने की प्रक्रिया में है। सभी स्थानों पर नए तार लगाए जा रहे हैं, जिसके कारण विद्युत कटौती हो रही है। इसी क्रम में, सोमवार को नंदगंज विद्युत उपकेंद्र से नंदगंज फीडर की बिजली 8 घंटे के लिए कटी जाएगी।
यह आदेश उपकेंद्र से जारी किया गया है। सुबह 10 बजे कटेगी बिजली, जिसकी बदली शाम 5 बजे के बाद मिलेगी। इस संदर्भ में, स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे अपने आवश्यक काम समय पर निपटा लें और पानी का भरपूर इस्तेमाल करें।
इस विषय में, उपखण्ड अधिकारी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि नंदगंज स्थानीय विद्युत उपकेंद्र से नंदगंज फीडर की बिजली सोमवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कटी रहेगी। इस दौरान नंदगंज फीडर से जुड़े बाजार और गांवों की बिजली बंद रहेगी। इस दौरान, विद्युत कर्मचारी 11 हजार वोल्ट के तार को बदलेंगे।
उपखंड अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे 10 बजे से पहले बिजली से संबंधित अपने सभी कार्यों को समय पर निपटा लें ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कटौती का सामना न करना पड़े। वहीं उन्होंने बताया कि इस दौरान अन्य फीडरों की बिजली जारी रहेगी।